Pune: ‘महाराष्‍ट्र की जनता भाग्‍यशाली…’ सीएम योगी ने ‘गीता भक्ति महोत्सव’ कार्यक्रम को किया संबोधित

Geeta Bhakti Mahotsav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इन दिनों महाराष्ट्र दौरे पर हैं. इसी बीच उन्‍होंने पुणे के वेदश्री तपोवन मठ में स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज से मुलाकात की. इसके अलावा सीएम योगी आलंदी जिले में आयोजित ‘गीताभक्ति अमृत महोत्सव’ में भी शामिल हुए.

Geeta Bhakti Mahotsav: सीएम योगी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

इस दौरान सीएम योगी ने गीता भक्ति महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप बहुत ही भाग्यशाली है कि आपको इन सभी संतों का आशीर्वाद प्राप्‍त हो रहा है और ये आशीर्वाद सैकड़ों वर्षों से प्राप्त हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि भक्ति से उपजी ये शक्ति ही दुश्मनों के दांत हमेशा खट्टे करती थी.

Geeta Bhakti Mahotsav : पूरे देश में शिवाजी महाराज ने लहराया तेज

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि समर्थगुरु रामदास जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को यहीं से पैदा किया था और छत्रपति शिवाजी महाराज ने पूरे भारत के भीतर जिस तेज को लहराया था, उस काल खंड में सोचिए, औरंगजेब की सत्ता को चुनौती देते हुए, औरंगजेब को उन्होंने मरने तड़पने के लिए ऐसा छोड़ दिया कि आजतक कोई पूछ नहीं रहा है. ये अद्भुत शौर्य और पराक्रम की धरती है.

सीएम योगी ने देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात

इसके अलावा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने महाराष्ट्र दौरे पर उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों लोगों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. 

इसे भी पढ़े:-Death Anniversary: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्‍यतिथि आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *