G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का जर्मन चांसलर शोल्ज ने किया स्वागत

जर्मनी। आज पीएम नरेंद्र मोदी जर्मनी के एल्माऊ में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां पीएम मोदी का स्‍वागत जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने किया। इस सम्मेलन में दुनिया के सात सबसे अमीर देशों के नेता यूक्रेन पर रूसी आक्रमण, खाद्य सुरक्षा और जवाबी कार्रवाई सहित विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी रविवार से जर्मनी के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। यह सम्मेलन ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी कार्रवाई, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे विषयों पर हो रहा है।

पीएम ने मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘मैं आज जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा जिसमें हम विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।’ जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका से शामिल हैं।

जी-7 शिखर सम्मेलन अल्पाइन महल में आयोजित हो रहा है। शिखर सम्मेलन की मेजबानी जर्मनी द्वारा G-7 के अध्यक्ष के रूप में की जा रही है। दिल्ली से रवानी के पहले मोदी ने कहा था कि वह शिखर सम्मेलन के मौके पर भाग लेने वाले कुछ जी-7 और अतिथि देशों के नेताओं से मिलने के उत्सुक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *