हापुड़। रेलयात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। जल्द ही रेलवे बोर्ड दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग से गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में मासिक सीजनल टिकट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों से ऐसी ट्रेनों का प्रस्ताव मांगा है, जिनमें कोरोना से पहले एमएसटी की सुविधा थी। दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग वाया हापुड़ के रास्ते चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू होगी।
इन-इन ट्रेनों में मिलेगी एमएसटी की सुविधा-
- अवध-आसम एक्सप्रेस
- नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस
- सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस
- प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस
- बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस
- बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस
इन ट्रेनों में जल्द ही यात्रियों को एमएसटी की सुविधा प्रदान की जाएगी।