हरियाणा के बिजली मंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से की मुलाकात

हरियाणा। देशभर में कोयला की कमी से पैदा हुए बिजली संकट के बीच हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश में कोयला स्टॉक से लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हरियाणा को कोयले की कोई कमी नहीं रहेगी। आगामी एक सप्ताह में प्रदेश को जरूरत के मुताबिक पर्याप्त कोयला मिल सकेगा। वहीं चौटाला ने दावा किया है कि प्रदेश में दिवाली पर बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी। इसके लिए पहले ही बंदोबस्त किए गए हैं। दिवाली पूरी तरह से जगमग रहेगी। कोयले की कमी के चलते अडानी कंपनी ने 1424 मेगावाट रोजाना हरियाणा को बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। यह सप्लाई कब तक शुरू होगी, इसकी भी अभी कोई तिथि तय नहीं है। क्योंकि अडानी के प्लांटों में विदेशी कोयला प्रयोग किया जाता है और आस्ट्रेलिया में कोयले के दाम महंगे होने के कारण भी बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। प्रदेश में इस समय 6 हजार मेगावाट की मांग रोजाना चल रही है और इतनी ही बिजली उपभोक्ताओं को सप्लाई भी जा रही है। लेकिन संभावित हालातों को देखते हुए प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया है कि आगामी कुछ ही दिन में प्रदेश को रोजाना 4 रैक की बजाए 8 रैक मिलने शुरू हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *