तिरुवनंतपुरम में हुई बारिश…
केरल। मॉनसून के तकरीबन बीत जाने के बाद भी देश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। आज केरल के तिरुवनंतपुरम में अचानक मौसम बदला और बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य के कई और हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है। तेज बारिश को देखते हुए पतनमिथिट्टा, कोट्टायम, एनार्कुलम, इडुक्की, त्रिशूर जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलापुझा, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड और वायनाड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली सहित कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा समेत दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल सकता है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है।