बिहार सहित कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग

नई दिल्ली। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड़ को बारिश ने और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में बारिश की आशंका जताते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। उत्तर भारत में बारिश, बर्फबारी के कारण ठंड का प्रकोप जारी है तथा मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 10 जनवरी के बाद से उत्तर भारत में ठिठुरन और बढ़ेगी और साथ ही 11 से 13 जनवरी तक भारत के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश और घने कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जैसे-जैसे पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ रहा है जिससे देश के मध्य और पूर्वी भाग ओडिशा, झारखंड, बंगाल और बिहार को भारी वर्षा और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ेगा।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लगातार हो रही बारिश थोड़ी कम हुई है। बारिश के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 3 से 4 दिनों में शीतलहर के आसार हैं और साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। इसी के साथ ही राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी हिमालय और आसपास के मैदानी इलाकों में चल रही तेज बारिश कमजोर पड़ जाएगी। मौसम विभाग ने ओडिशा में 11 और 12 जनवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है क्योंकि यहां 11 जनवरी को ओलावृष्टि भी हो सकती है।

ऑरेंज अलर्ट में बेहद खराब मौसम की चेतावनी दी गई है। इससे सड़क और रेल मार्ग के बंद होने और बिजली आपूर्ति में रुकावट होने की भी संभावना है। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में माैसम विभाग ने 11 जनवरी से 13 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी किया है जो गंभीर रूप से खराब मौसम का संकेत देता है। इस अलर्ट के मुताबिक, मौसम और भी खराब हो सकता है जिससे सामान्य गतिविधियों में मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *