नई दिल्ली। वर्ष 2019 में iPhone 11 को एपल ने लॉन्च किया था और अब तीन वर्ष बाद ही कंपनी इसे बंद करने जा रही है। कंपनी की प्लानिंग iPhone 14 की लॉन्चिंग के साथ ही iPhone 11 को बंद करने की है, हालांकि इस रिपोर्ट पर पूरी तरह से यकीन नहीं किया जा सकता।
क्योंकि आमतौर पर एपल अपने आईफोन को 5 वर्षों तक अपडेट देता है। ऐसे में 5 वर्ष के अंदर किसी मॉडल को बंद करना थोड़ा अजीब लग रहा है। अभी तक एपल की ओर से इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यदि वास्तव में ऐसा होता है,
तो भारत में आखिरी स्टॉक तक ही iPhone 11 की बिक्री होगी या फिर आईफोन 11 का री-फर्बिस्ड मॉडल मिलेगा। भारत में फिलहाल iPhone 11 की शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है। आने वाले समय में इसकी कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है।