हिमाचल में शिक्षकों को दिया जाएगा निष्ठा अध्यापक प्रशिक्षण
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में निष्ठा 3.0 अध्यापक प्रशिक्षण शुरू हो गया है। 31 अक्टूबर तक सभी अध्यापकों को दो कोर्स प्रशिक्षण के तहत ऑनलाइन करने हैं। वर्ष 2018 से इस प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है। इसमें अध्यापकों की निपुणता और सशक्तीकरण के लिए विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं। वर्ष 2018 में निष्ठा 1.0, उसके बाद कोराना काल में निष्ठा 2.0 कार्यक्रम किया। अब निष्ठा 3.0 अध्यापक प्रशिक्षण शुरू किया गया है। सभी अध्यापकों को पांच अक्टूबर तक दीक्षा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के आदेश थे। इसी सप्ताह प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। सभी अध्यापकों को 31 अक्तूबर तक दो कोर्स पूरे करने हैं। प्रशिक्षण मार्च तक दिया जाएगा। इसमें हर माह अध्यापकों को दो कोर्स पूरे करने हैं। जिस अध्यापक के प्रशिक्षण के दौरान 70 फीसदी अंक होंगे, उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जो अध्यापक 70 फीसदी अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे, उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा। निष्ठा 3.0 के मॉड्यूल एनसीईआरटी ने तैयार किए हैं। इसमें अध्यापकों से गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और सामान्य ज्ञान आदि पर चर्चा की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग के निष्ठा 3.0 अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला समन्वयक दिनेश कुमार, विनोद कुमार, पुनीत ने कहा कि 31 अक्तूबर तक सभी अध्यापकों को निष्ठा 3.0 अध्यापक प्रशिक्षण के तहत दो कोर्स पूरे करने हैं। मार्च तक प्रदेश में अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी अध्यापकों को 1000 रुपये खर्च के रूप में खाते में डाले जाएंगे। कोई भी अध्यापक कोर्स के दौरान तीन बार प्रयास कर सकता है।