हिमाचल की चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर…

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के पूर्वानुमान के बीच बुधवार को दूसरे दिन भी लाहौल-स्पीति, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। लाहौल घाटी में ऊंचाई वाले भागों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। इससे प्रदेश के कई भागों में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि चार, छह और सात नवंबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। किन्नौर के कल्पा और लाहौल-स्पीति के केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। बुधवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। चंद्राघाटी के कोकसर में भी ताजा बर्फबारी हुई। वहीं, बर्फ के फाहे गिरते देख कोकसर पहुंचे सैकड़ों सैलानी खुशी से झूम उठे। लाहौल-स्पीति जिले के साथ कुल्लू-मनाली की चोटियों में बर्फबारी शीतलहर बढ़ गई है और ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।नवंबर माह की दस्तक के साथ ही लाहौल-स्पीति जिले के साथ कुल्लू-मनाली की चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में शाम, रात और सुबह के समय बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। जिसका आनंद यहां घूमने पहुंच रहे सैलानी भी ले रहे हैं। बुधवार की दोपहर बाद अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद रोहतांग दर्रा के साथ चंद्राघाटी के कोकसर में ताजा बर्फबारी हुई है। अचानक बर्फ के फाहे गिरते देख कोकसर पहुंचे सैकड़ों सैलानी खुशी से झूम उठे।दिल्ली से आए पर्यटक मनीष और अलीशा ने कहा कि वह पहली बार अटल टनल रोहतांग से होते हुए कोकसर पहुंचे हैं। बर्फ के गिरते फाहों में उन्होंने खूब मस्ती की। वहीं, सैलानियों ने बर्फबारी में सेल्फी के साथ फोटो भी खींचवाए। दीपावली की छुट्टियों से अटल टनल में सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं, वीकेंड पर भी अटल टनल रोहतांग में सैलानियों के जमावड़ा लग रहा है। पर्यटक टनल के साथ लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू और कोकसर की वादियों में खूब मस्ती कर रहे हैं। कोकसर पंचायत के प्रधान सचिन मिरुपा ने बताया कि सैलानियों के लाहौल पहुंचने से पर्यटन कारोबार को पंख लगे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *