गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. दत्तात्रेय को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार से किया सम्मानित

महाराष्‍ट्र। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवी मुंबई के खारघर पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. दत्तात्रेय नारायण को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान किया। पदम पुरस्कार से सम्मानित डॉ. नारायण को अप्पा साहेब धर्माधिकारी के नाम से भी जाना जाता है। महाराष्ट्र सरकार ने डॉ. अप्पा साहेब धर्माधिकारी को वर्ष 2022 का महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रदान करने का फैसला किया था।

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य के संस्कृति मंत्री सुधीर मुंगंटीवार और डॉ. धर्माधिकारी के परिजन भी मौजूद रहे। समारोह में 20 लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। लोगों के लिए पीने का पानी, शौचालय, पार्किंग और चिकित्सा जैसी सुविधाओं के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

वाहनों की आवाजाही पर रोक

राज्य विभाग ने मुंबई-गोवा राजमार्ग संख्या 66 के खारघर-इंसुली खंड, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, मुंबई-पुणे पुराने राजमार्ग और अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग पर शनिवार और रविवार को डंपर, ट्रक व टैंकर जैसे भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया दिया है।

गोवा के लिए होंगे रवाना

मालूम हो कि राज्य में 1995 में शिवसेना-भाजपा गठबंधन के सत्ता में आने के बाद महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार की स्थापना की गई थी। शुरुआत में यह पुरस्कार साहित्य, खेल और विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को दिया जाता था, लेकिन बाद में इसे सामाजिक कार्य, पत्रकारिता, लोक प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी प्रदान किया जाने लगा। पुरस्कार समारोह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *