हैदराबाद। तेलंगाना मुक्ति दिवस के मौके पर आज गृहमंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के परेड ग्राउंड में समारोह की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हैदराबाद के भारतीय संघ में शामिल होने के बाद देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने यहां तिरंगा फहराया था।
साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर अमित शाह हैदराबाद में सेवा कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे। वह सरकारी स्कूलों और सामुदायिक छात्रावासों में शौचालय की सफाई करने वाली मशीनों का भी वितरण करेंगे।
शाह ने ट्वीट कर दी बधाई:-
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, तेलंगाना, हैदराबाद-कर्नाटक और मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ की बधाई। मैं शहीदों और बहादुर योद्धाओं को नमन करता हूं, जिन्होंने हैदराबाद को भारत संघ में विलय करने के लिए क्रूर निजाम शासन के तहत रजाकारों के अत्याचारों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी।
17 सितंबर, 1948 आज के ही दिन हैदराबाद में निजाम शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू हुई थी। तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने ही इसके लिए आदेश जारी किए थे। इसके बाद तत्कालीन हैदराबाद, जो निजाम के शासन के अधीन था उसे भारत संघ में मिला दिया गया था।