काम की खबर। स्मार्टफोन आने के बाद हमारे जीवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज हम लोग एजुकेशन, बिजनेस, एंटरटेनमेंट आदि विभिन्न कार्यों के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे हैं। इन सब के बीच यूट्यूब ने एक बड़ी भूमिका निभाई है। यूट्यूब आने के बाद वीडियो स्ट्रीमिंग के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आई है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको हर तरह के कंटेंट देखने को मिल जाएंगे।
आज दुनिया भर में दो बिलियन से भी ज्यादा यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन यूट्यूब पर वीडियो को स्ट्रीम करते समय अक्सर उस पर आने वाले विज्ञापन से हम लोग काफी परेशान हो जाते हैं। अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए उस पर आने वाले विज्ञापन से परेशान हैं, तो आज हम आपको कुछ उपायों बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हे फॉलो करने के बाद यूट्यूब पर वीडियो देखते वक्त विज्ञापन नहीं आएंगे।
अगर आप बिना विज्ञापन के यूट्यूब पर वीडियो देखना चाहते हैं तो आप यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर आपको कई तरह की खास सुविधाएं मिलती हैं।
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद वीडियो को स्ट्रीम करते समय विज्ञापन नहीं आएंगे। इसके अलावा आप अपने यूट्यूब वीडियो को बैकग्राउंड में भी प्ले कर सकेंगे। यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन खरीदने के बाद आप यूट्यूब म्यूजिक का भी आनंद उठा सकेंगे।
वहीं अगर आप बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए यूट्यूब पर बिना विज्ञापन के वीडियो का लुत्फ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आप यूट्यूब पर वीडियो को डाउनलोड करके देख सकते हैं।
यूट्यूब पर वीडियो को डाउनलोड करके देखने पर उस पर विज्ञापन नहीं आएंगे। हालांकि, यूट्यूब सभी वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प नहीं देता है। आप कुछ ही वीडियो को डाउनलोड करके देख सकते हैं।