पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बुधवार को एक अवैध पटाखा फैक्टरी मे हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का इलाज हो रहा है। इस घटना पर बंगाल की राजनीति गर्मा गई है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि विस्फोट ने साबित कर दिया कि पश्चिम बंगाल बारूद के ढेर पर बैठा था। उन्होने कहा कि हमारे पास यह मानने के पर्याप्त कारण हैं कि विस्फोटकों को डायमंड हार्बर और जिले के अन्य क्षेत्रों में गड़बड़ी पैदा करने के लिए जुटाया जा रहा था। इससे पहले भी इस तरह ही घटनाएं हो चुकी हैं। राज्य पुलिस इस तरह की बार-बार होने वाली घटनाओं से आंखें मूंद लेती है और कोई उचित जांच नहीं होती है। बंगाल में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 24 परगना जिला जिहाद का हब बन गया है। वहीं, टीएमसी विधायक अशोक देब ने कहा कि पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है। भाजपा घटिया राजनीति कर रही है और एक दुर्घटना को राजनीतिक रंग दे रही है।