नई दिल्ली। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर्स कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली ऑफिस पर मंगलवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीबीसी के दफ्तर को सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। बीबीसी के लंदन हेडक्वार्टर को भी छापे की जानकारी दे दी गई है।
मालूम हो कि पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने के बाद से देश में बीबीसी काफी चर्चे में है। इस डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई और सभी प्लेटफॉर्म्स से इसे हटाने के आदेश दिए थे।