नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 12,781 नए कोरोना मरीज मिले हैं। 24 घंटे में सक्रिय केस में 4226 की बढ़ोतरी हुई और ये 76,700 हो गए। दैनिक संक्रमण दर 4.32 फीसदी दर्ज हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह रिपोर्ट जारी किया जिसके अनुसार, बीते 24 घंटे में 8537 लोग कोरोना से ठीक हुए, लेकिन सक्रिय केस में तेजी से बढ़ोतरी होना चिंताजनक है। रविवार को 12,899 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे। वहीं सोमवार को थोड़े कम होकर 12,781 नए मरीज मिले हैं।
बीते 24 घंटे में महामारी के से 18 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या 5,24,873 हो गई है। पिछले एक सप्ताह से रोज करीब 12 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कोविड केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि विशेषज्ञ इसे किसी नई लहर का संकेत नहीं मान रहे हैं। विशेषज्ञों ने लोगों में बढ़ती लापरवाही को भी इसका जिम्मेदार माना है।