कनाडा की विदेश मंत्री के बयान पर भारत ने दी सख्त प्रतिक्रिया

विदेश। कनाडा के विदेश मंत्री मेलिनी जॉली ने कहा कि कनाडा के नागरिक सदैव अपने सरकार पर भरोसा कर सकते हैं और हम उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास निरंतर कर रहे हैं।  जॉली ने वहां की संसद में बयान बयान देते हुए कहा कि कनाडा पंजाब के हालात पर करीब से नजर रख रहा है और कनाडा में रह रहे समुदाय को इसके बारे में जानकारी देता रहेगा। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने विदेशी नेताओं के पंजाब को लेकर दिए बयान पर कहा है कि गलत जानकारी पर विश्वास ना करें। आपको  बता दें कि पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के कट्टरपंथी नेता अमृतपाल सिंह के कई सहयोगियों को गिरफ्तार  कर लिया गया है तथा फरार अमृतपाल की तलाश मे जुटी है।

मेलिन जॉली ने पंजाब पर दिया बयान
भारतीय मूल के सांसद इकविंदर एस गहीर के सवाल के जवाब में कनाडा की विदेश मंत्री मेलिनी जॉली ने कहा कि ‘हम पंजाब में बदलते हालात के बारे में जानते हैं और हम करीब से इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। हम  आशा करते हैं कि जल्द ही वहां के हालात सामान्य स्थिती में हो  जाएंगे।’

कनाडा के विदेश मंत्री मेलिन जॉली ने यह भी कहा कि कनाडा के नागरिक सदैव सरकार पर विश्‍वास कर सकते हैं और हम उनकी चिंताओं को दूर करने का प्रयास निरंतर करते रहेंगे। भारतीय सांसद गहीर ने पंजाब में इंटरनेट सेवाओं के बंद होने का भी मुद्दा उठाया तब कनाडा की विदेश मंत्री से इसे लेकर सदन को जानकारी देने की मांग की।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने सदन में कहा कि हम आशा करते  हैं कि जल्द ही पंजाब में हालात सामान्य स्थिती में हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि कनाडा में हाल के समय में हिंदू विरोधी घटनाएं भी बढ़ी हैं। खालिस्तान समर्थकों द्वारा बीते दिनों कई हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया। इसको लेकर भारतीय दूतावास ने कनाडा की सरकार से शिकायत भी की थी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
विदेशी नेताओं और सांसदों द्वारा अमृतपाल मामले पर दिए जा रहे बयानों पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने विदेश में रह रहे लोगों से अपील की कि वह गलत और भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास ना करें, यह सोशल मीडिया पर कुछ तत्वों द्वारा फैलायी जा रही हैं। प्रशासन भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश कर रहा है तथा इससे संबंधित सभी सूचनाएं समय- समय पर प्रशासन द्वारा साझा की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *