भारत में लॉन्च हुआ जगुआर XF लग्जरी सेडान का फेसलिफ्ट वर्जन

नई दिल्ली। ब्रिटिश कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर की लग्जरी ब्रांड Jaguar (जगुआर) ने भारत में अपनी नई लग्जरी सेडान कार 2021 XF लॉन्च कर दी है और इसके साथ ही इसकी कीमत का भी एलान हो गया है। कार निर्माता ने बिना ज्यादा धूमधाम के 2021 XF का फेसलिफ्ट वर्जन उतार दिया है। Jaguar XF 2021 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 71.60 लाख तय की गई है, जो टॉप-स्पेक के लिए 76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जगुआर 2021 XF लग्जरी सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को दो ट्रिम्स में पेश कर रही है। दोनों को पेट्रोल और डीजल वर्जन में R-Dynamic S कहा जाता है। इंजन और टॉप-स्पीड:- जगुआर 2021 XF लग्जरी सेडान में पहले की तरह 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। यह इंजन 247 bhp का पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। डीजल इंजन के साथ भी आई:- पेट्रोल इंजन के अलावा जगुआर को एक बीएस-6 मानकों वाले डीजल वर्जन में पेश किया गया है। पिछले साल नए कड़े वाहन उत्सर्जन मानकों के कारण इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसके इंजन को अपडेट कर दिया है। यह इंजन 201 bhp का पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। Jaguar XF डीजल सिर्फ 7.6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 235 किमी प्रति घंटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *