नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के चलते दो हफ्तों तक संसद की कार्यवाही बाधित रहने के बाद सरकार महंगाई पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है। आज महंगाई पर लोकसभा में चर्चा हुई जबकि मंगलवार को राज्यसभा में इस पर बहस होगी। लोकसभा में चर्चा को आज के लिए नियम 193 के तहत सूचीबद्ध किया गया है।
2030 तक भारत को वैश्विक ड्रोन हब बनाने के लिए केंद्र ने उठाए कई कदम-वीके सिंह
सोमवार को राज्यसभा में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि सरकार ने 2030 तक भारत को वैश्विक ड्रोन हब बनाने के लिए कई सुधार कदम उठाए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नरहरि अमीन द्वारा उठाए गए एक प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए मंत्री ने आगे कहा कि इस दिशा में सरकार द्वारा उठाए गए कुछ सुधार उपायों में 25 अगस्त 2021 को उदारीकृत ड्रोन नियम, 202 को अधिसूचित करने का कदम शामिल है। सिंह ने बताया कि ड्रोन एयरस्पेस मैप पिछले साल 24 सितंबर को प्रकाशित किया गया था, जिसमें लगभग 90 प्रतिशत भारतीय हवाई क्षेत्र को 400 फीट तक उड़ने वाले ड्रोन के लिए ग्रीन जोन के रूप में खोल दिया गया था।
मंत्री ने कहा कि ड्रोन के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना को पिछले साल 30 सितंबर को अधिसूचित किया गया था और साथ ही यूएएस ट्रैफिक मैनेजमेंट (यूटीएम) पॉलिसी फ्रेमवर्क पिछले साल 24 अक्टूबर को प्रकाशित किया गया था।
भारतीय अंटार्कटिक विधेयक राज्यसभा में पारित:-
राज्य सभा ने भारतीय अंटार्कटिक विधेयक, 2022 को पारित कर दिया है। इसे अंटार्कटिक पर्यावरण के साथ-साथ आश्रित और संबद्ध पारिस्थितिक तंत्र की रक्षा करने और अंटार्कटिक संधि को प्रभावी बनाने के लिए पारित किया गया है।