भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से होगा शुरू

नई दिल्ली। प्रगति मैदान में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू होने जा रहा है। लाखों लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए ये जानना जरूरी है कि 14 नवंबर से शुरू हो रहे ट्रेड फेयर में शुरुआती 5 दिन व्यापारियों के लिए हैं, जबकि 19 नवंबर से आम लोगों को प्रवेश मिलेगा। मेले में 14 से 18 नवंबर तक बिजनेस डे होंगे। 19 से 27 नवंबर तक इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर दिल्ली-एनसीआर के केवल 65 मेट्रो स्टेशन पर व्यापार मेले के टिकट मिलेंगे। www.bookmyshow.com वेबसाइट से भी टिकट लिया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा। लोगों को मास्क लगाने और सैनिटाइजेशन के बाद मेले में प्रवेश मिलेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन व्यापारियों को 14 नवम्बर से, जबकि आम लोग 19 नवम्बर से टिकट देगा। व्यापार मेले में औषधियों का स्टाल भी देखने को मिलेगा। इस स्टॉल पर आयुष आहारों का स्वाद मिलेगा, जिसमें घी का हलवा, आंवले का मुरब्बा, गुलकंद और यूनानी हर्बल टी जैसे अनेकों आयुष आहार मिलेंगे। स्वस्थ रहने के लिए यहां आवश्यक आयुष आहारों की प्रदर्शनी भी मिलेगी, इससे आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूती देगी। साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी विशेषज्ञों से मुफ्त परामर्श मिलेगा। योग की नि:शुल्क ट्रेनिंग और आयुष पद्धतियों से जुड़े सवालों के जवाब पर आकर्षक तोहफे दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *