मोहाली। श्रीलंका को टी-20 सीरीज में पटखनी देने के बाद अब भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गई है। 4 मार्च से मोहाली में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट भी होगा।
पिछले काफी समय से आउट ऑफ फॉर्म विराट कोहली के लिए इस मैच से वापसी करने का बेहतरीन मौका है। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड यह बताता है कि वह अपने 100वें टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच सकते हैं।
अब तक विश्व के कुल 70 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है। इसमें सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट के साथ टॉप पर हैं। वहीं जेम्स एंडरसन 169 टेस्ट के साथ दूसरे और रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जो रूट, ईशांत शर्मा और नाथन लॉयन ही 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले एक्टिव प्लेयर्स हैं।