इंदौर में शुरू हुआ सीरो सर्वे का दूसरा चरण

इंदौर। इंदौर में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों की एंटीबॉडी जांच के लिए सीरो सर्वे का द्वितीय चरण प्रारंभ हो गया है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इस सर्वे के लिए एमटीएच कंपाउण्ड स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से सर्वे दलों को रवाना किया। इस अवसर पर संभागायुक्त शर्मा ने बताया कि यह सर्वे बच्चों में एंटीबॉडी लेवल का पता करने के लिए करवाया जा रहा है। सीरो सर्वे जिन बच्चों का किया जाएगा उन्हें गिफ्ट भी दिए जाएंगे। डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इंदौर में अगस्त माह में 18 साल से कम वर्ष के बच्चों का सीरो सर्वे कराया गया था। सर्वे में लिए गए सैंपल में से कुल 1600 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे। सीरो सर्वे 2.0 के तहत उक्त 1600 बच्चों में से रेंडमली चिन्हित किए गए 527 बच्चों का पुन: एंटीबॉडी टेस्ट कराया जा रहा है। सीरो सर्वे 2.0 के माध्यम से चिन्हित बच्चों के शरीर में एंटीबॉडी लेवल का पता लगाया जा सकेगा व इनकी स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर और ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *