iQOO का नया फ्लैगशिप फोन इस दिन होगा लॉन्च

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नए फ्लैगशिप फोन iQOO Neo 7 Racing Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 29 दिसंबर को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट और 16 जीबी तक की रैम का सपोर्ट मिलेगा। आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को 5,000 एमएएच की बैटरी और 120 वाट फास्ट चार्जिंग से लैस किया जाएगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन:-
आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को  iQOO Neo 7 के अपग्रेडेशन के तौर पर पेश किया जा रहा है। आईकू नियो 7 दुनिया का पहला फोन था जिसे Dimensity 9000 Plus प्रोसेसर से लैस किया गया था। वहीं अब आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन को स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 से लैस किया जाएगा। फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।

आईकू नियो 7 रेसिंग एडिशन में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी LPDDR5 रैम वेरियंट ऑप्शन मिलेगा। वहीं फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसके साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा, जो (1080 x 2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

कैमरा और बैटरी:-
आईकू के अपकमिंग फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा। फोन के साथ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। iQOO Neo 7 Racing Edition  को 5,000 एमएएच की बैटरी और 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *