क्‍या यूक्रेन के बाद है अब फिनलैंड और स्‍वीडन का नंबर ?

लंदन। रुस ने स्वीडन और फिनलैंड की नाटो में शामिल होने की इच्छा को देखते हुए उन्हें चेतावनी दी है। रुस ने कहा है कि, वह अपने लिए खतरा बढ़ने की स्थिति में परमाणु हथियारों और हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैनात करेगा। इसलिए दोनों देश नाटो से दूर रहें।‘ लेकिन पड़ोसी देश लिथुआनिया जो नाटो का सदस्य है उसने कहा है कि, रूस की इस धमकी में नया कुछ नहीं है, स्वीडन और फिनलैंड आगे बढ़ें।

वहीं इस बीच विलियम ब‌र्न्स (प्रमुख, अमेरिकी खुफिया संगठन सीआइए) ने कहा है कि ‘रूस की इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।‘

आपको बता दें कि रूस के पास दुनिया में सबसे बड़ा परमाणु हथियारों का भंडार है। इतना ही नहीं रुस आवाज से भी कई गुना ज्यादा तेज गति से हमला करने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल तैनात करने वाला भी वह दुनिया का इकलौता देश है।

जापान सागर में रूसी नौसेना ने अमेरिकी नौसेना और जापानी नौसेना के संयुक्त अभ्यास के बीच पनडुब्बी से अपनी नई मिसाइल का परीक्षण किया है। लांच की गई मिसाइल कैलिबर क्रूज थी। जो ताजा परीक्षण मानकों पर खरा उतरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *