आईटीआई दौलतपुर में युवाओं को रोजगार का मिलेगा सुनहरा अवसर
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के आईटीआई दौलतपुर में युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस दौरान विभिन्न ट्रेडों के बेरोजगार युवाओं को अशोक लेलैंड अपने दुबई प्लांट में कार्य करने का मौका देगी। संस्थान के प्रधानाचार्य संतोष नारायण ने बताया कि छह और सात नवंबर को अशोक लेलैंड अपने दुबई प्लांट के लिए युवाओं का चयन करेगी। कंपनी के मानवीय संसाधन के अधिकारी राकेश ने बताया कि साक्षात्कार के लिए एनसीवीटी से फिटर, वेल्डर, मोटर मेकेनिकल, ऑटोमोबाइल, पेंटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास पासपोर्ट होना भी अनिवार्य है। बिना पासपोर्ट के कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 20 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएगी। उन्होंने बताया कि यह साक्षात्कार आईटीआई दौलतपुर में छह व सात नवंबर को सुबह नौ बजे से शुरू होंगे।