जम्मू कश्मीर। जम्मू एयरपोर्ट अब बड़ी एयरबस की उड़ान के लिए भी तैयार हो गया है। वायुसेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी के इस संयुक्त रूप से इस्तेमाल होने वाले हवाई अड्डे पर नए रनवे से वाटर कैनन सैल्यूट के साथ इंडिगो 6ई-137 फ्लाइट को रवाना किया गया। एयरलाइंस चाहे तो अब 225 यात्री क्षमता वाली एयरबस-321 की सेवाएं भी शुरू कर सकती हैं।
बता दें कि वर्तमान में 186 यात्री क्षमता वाली एयरबस-320 को ही एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है। एयरपोर्ट के रनवे को 6700 फुट से बढ़ाकर 8000 फुट लंबा किया गया है। नए रनवे से पहली उड़ान के साथ ही अब हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ गई है। खास बात है कि जम्मू एयरपोर्ट रनवे विस्तारीकरण परियोजना के तहत एयरबस-321 के लिए टर्न पैड तैयार किया गया है।
वहीं बेलीचराना क्षेत्र में नए टर्मिनल भवन का काम भी जल्द शुरू करने की तैयारी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने बताया कि जम्मू एयरपोर्ट अब बड़ी एयरबस के लिए तैयार है। एयरलाइंस इस बड़े रनवे और सुविधाओं के अनुरूप सेवाएं शुरू कर सकती हैं।