मध्य प्रदेश। शिवपुरी जिले में एक महिला किसान ने टमाटर की खेती को लाभ का धंधा बनाकर अपनी जिंदगी बदल ली। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के रातोर की रहने वाली दुलारी जाटव की। बता दें कि दुलारी जाटव ने टमाटर की खेती करने के लिए ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूह के माध्यम से एक लाख रूपये का लोन लिया था।
लोन के पैसों से महिला किसान ने खेती करने के लिए 10 बीघा जमीन ली और उसमें टमाटर की खेती शुरू की। दुलारी ने टमाटर की खेती को लाभ का धंधा बनाया और टमाटर के अच्छे उत्पादन से वो अब तक 12 लाख रुपये कमाकर लखपति बन गई है। दुलारी जाटव ने बताया कि उनके गांव में जय करौली मां महिलाओं का समूह है।
उन्होंने इस समूह में नगद साख सीमा योजना से बैंक से एक लाख का ऋण लिया। लोन के पैसों से खेत लेकर उसमें टमाटर की खेती की। वहीं महिला किसान के खेत में टमाटर की बंपर पैदावार हुई, जिसे बेचकर उन्होंने 12 लाख रूपये कमाए हैं। खेती को सुगम बनाने के लिए अब दुलारी ने कृषि संसाधन बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदा है।