जम्मू-कश्मीर। उपायुक्त कुपवाड़ा डॉ. डोईफोड सागर दत्तात्रेय ने विभिन्न सरकारी कार्यलयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय से बिना किसी सूचना के कारण अनुपस्थित 14 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इन कार्यालयों में एसीडी कार्यालय, एसीपी कार्यालय, कार्यकारी अभियंता आरईडब्ल्यू, तहसीलदार कार्यालय कुपवाड़ा, आदि शामिल है।
बता दें कि इन अधिकारियों में ग्रामीण विकास विभाग के 11 और तहसीलदार कार्यालय कुपवाड़ा के 3 अधिकारी शामिल हैं। इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। उन्होने तहसील कार्यालय कुपवाड़ा के रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने रिकॉर्ड को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का निर्देश दिया, ताकि नवीनतम रिकॉर्ड के रखरखाव के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जा सके।
यातायात पुलिस में इंस्पेक्टर स्तर पर बड़े तबादले
जम्मू संभाग के सिटी और रूरल एरिया में तैनात यातायात पुलिस के बड़े स्तर पर इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। करीबन सभी जगहों के इंस्पेक्टर रैंक के डीटीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है। इस समय एसएसपी फैजल कुरेशी के पास एसपी सिटी और एसपी रूरल दोनों का ही पदभार है।
जारी किए गए आदेश के अंतरगत इंस्पेक्टर राजिंदर खजुरिया नरवाल, अनिल रैना जानीपुर, अनायत हुसैन विक्रम चौक, समीर जिलानी बस स्टैंड, सुनील सिंह सतवारी, राकेश सिंह बख्नी नगर, ओपी चिब नगरोटा, विजय कुमार रेलवे, ठाकुर दत्त उपराज्यपाल काफिले में पायलट अफसर, करण सिंह अंबफला, मोहन लाल तालाब तिल्लो, सुरज पठानिया लीगल सेक्शन, अरुण कोतवाल को डीटीआई बाड़ी ब्राह्मणा से दूसरी स्थानें पर भेजा गया।
जबकि इसके अलावा कपिल मल्हास विजयपुर, रत्न सिंह सांबा, रघुवीर सिंह कठुआ, विक्रम कुमार बिलावर, पवन सिंह सुंदरबनी, विरेंद्र सिंह राजोरी, एजाज परवेज पुंछ, शौकत अमीन मुगल रोड, मोहम्मद इकबाल डीपीएल रूरल तैनात किया गया है। इन तबादलों से लगभग सिटी और रूरल दोनों ही सभी डीटीआई एक से दूसरे स्थान पर स्थांतरित किए गए हैं।