जम्मू के कॉलेजों में डेढ़ वर्ष बाद शुरू हुई कक्षाएं…

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार से जम्मू क्लस्टर युनिवर्सिटी के अधीन आने वाले पांच डिग्री कॉलेजों में ऑफलाइन शैक्षणिक गतिविधियों शुरू हुईं। पहले दिन तीस फीसदी विद्यार्थी ही पहुंचे। तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुई हैं। पचास फीसदी क्षमता और ऑड-ईवन रोल नंबर के आधार उन्हें ऑफलाइन क्लासेज में आने की अनुमति मिल रही है। क्लस्टर यूनिविर्सटी के अधीन जीजीएम साइंस कॉलेज, गवर्नमेंट वुमन कॉलेज गांधीनगर, एमएएम कॉलेज, एसपीएमआर और गवर्नमेंट कॉलेज आफ एजूकेशन में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हुईं। लंबे समय के बाद ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने पर छात्रों ने खुशी जताई। छात्र तनमय ने कहा कि ऑफलाइन क्लासेज की तुलना ऑनलाइन से नहीं की जा सकती। ऑफलाइन मोड पर पढ़ाई शुरू होने से लाभ होगा और पाठ्यक्रम को तैयार करने में मदद मिलेगी। इसी तरह अन्य विद्यार्थियों ने कहा कि कॉलेज कैंपस में पढ़ने का अनुभव अलग होता है। ऑनलाइन क्लासेज में विषय को समझने में कुछ दिक्कतें आ रही थीं। अब हम अपने संदेह को दूर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *