देश का दूसरा सबसे बड़ा एम्स होगा जम्मू…

जम्मू-काश्‍मीर। जम्‍मू के विजयपुर में बन रहा एम्स दिल्ली के बाद बिस्तर क्षमता में देश का दूसरा सबसे बड़ा एम्स होगा। इसमें तीन चरणों में 2200 बेड स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में 750, दूसरे में 1500 और तीसरे चरण में 2200 बिस्तर स्थापित होंगे। एम्स दिल्ली में करीब 2500 बिस्तर हैं।
एम्स विजयपुर का काम युद्धस्तर पर जारी है, जिसे 40 फीसदी पूरा कर लिया गया है। पहले चरण का काम इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। 227 एकड़ क्षेत्र में एम्स कैंपस का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें नॉर्थ और साउथ कैंपस एनएच-44 के साथ जम्मू शहर और दिल्ली-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ते हैं।
एम्स में 41 विभागों में से 18 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। पहले चरण में संकाय और गैर संकाय पदों पर करीब 3500 रोजगार सृजित किए जा रहे हैं। एम्स में प्रतिदिन ओपीडी में 500 मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। इसमें इंडोर भर्ती भी की जाएगी। इसके लिए बिस्तरों का निर्माण किया जा रहा है। किसी भी अस्पताल की रोगी चिकित्सा देखभाल उसके बिस्तरों की क्षमता पर निर्भर होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *