झारखंड। टाटा समूह की दो शीर्ष कंपनियां टाटा स्टील और टाटा पावर ने झारखंड और ओडिशा में ग्रिड से जुड़ी एक सौर परियोजना शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है। टाटा स्टील की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों कंपनियों ने 41 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए 25 साल के लिए एक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह रूफटॉप, फ्लोटिंग और ग्राउंड माउंटेड सोलर पैनलों का कॉम्बिनेशन होगा। इस परियोजना के तहत टाटा पावर, जमशेदपुर और कलिंगनगर में टाटा स्टील के लिए फोटो वोल्टाइक (पीवी) क्षमताएं विकसित करेगी। जमशेदपुर में टाटा स्टील 7.57 मेगावाट पावर क्षमता के रूफटॉप पीवी विकसित करेगा, जबकि फ्लोटिंग और ग्राउंड माउंटेड पीवी की क्षमता क्रमश: 10.80 मेगावाट पावर और 3.6 मेगावाट पावर होगी। सोनारी एयरपोर्ट, जमशेदपुर, कलिंगनगर में लगाए जाने वाले ग्राउंड माउंटेड पीवी 9.12 मेगावाट पावर क्षमता के होंगे।