नई दिल्ली। अपने ग्राहकों को टेलीकॉम कंपनी जियो ने तगड़ा झटका दिया है। दरअसल जियो ने अपने एक अफॉर्डेबल प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है। जियो के इस प्लान के तहत कम कीमत में एक वर्ष की वैलिडिटी के साथ आता है।
ग्राहक को इसमें कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ अन्य लाभ भी मिलते हैं। बता दें कि छह माह पहले ही जियो सहित कई दिग्गज कंपनियों ने टैरिफ प्लान की कीमतों में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया था। छह माह में यह दूसरी बढ़ोत्तरी है।
इससे पहले रिपोर्ट्स आयी थीं कि टेलीकॉम कंपनिया वित्त वर्ष 2022-23 में दूसरी तिमाही में टैरिफ प्लान में 20 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। यानि जून 2022 से टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं।
हालांकि जियो ने जिस अफॉर्डेबल प्लान की कीमतों में इजाफा किया है, वह सभी ग्राहकों के लिए नहीं है। कंपनी का यह ऑफर खास जियो फोन ही इस्तेमाल करने वालों के लिए है। ऑपरेटर के पोर्टफोलियो में पोस्टपेड, प्रीपेड और जियो फोन्स के लिए स्पेशल रिचार्ज प्लान मौजूद हैं।
आपको बता दें कि जियो फोन के मौजूदा यूजर्स के लिए एक प्लान 749 रुपये का आता था। यूजर्स को इस प्लान में एक वर्ष तक वॉयस कॉलिंग और 24 जीबी तक डेटा, जियो ऐप्स फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था, हालांकि प्लान में ये बेनिफिट्स अब भी हैं, लेकिन कंपनी ने इस प्लान की कीमत में अचानक 150 रुपये का इजाफा कर दिया है।
अब इन बेनिफिट्स का फायदा उठाने के लिए जियो फोन के यूजर्स को 899 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। जियो की ओर से ये प्लान केवल कंपनी का फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ही है। जियो फोन की जगह दूसरा फोन इस्तेमाल कर इन प्लान्स का लाभ नहीं उठाया जा सकता है।
आप जियो फोन को एक वर्ष के प्लान के साथ मात्र 1499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। ग्राहकों को इसके तहत 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।