Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के आरोपियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, पुणे में बोले जेपी नड्डा

JP Nadda : पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिया संकल्‍प। उन्होंने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदारों को हम करारा जवाब देंगे। इसी दौरान नड्डा ने कहा कि देश को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी हमले का कड़ा जवाब देंगे।

जेपी नड्डा ने कहा कि मैं पुणे में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने आया हूं। जिस तरह जम्मू-कश्मीर किए गए हमले पर पूरा देश गुस्से में है और उन्हें सरकार से उम्मीद है कि पीएम मोदी इस हमले का कड़ा जवाब देंगे। मैं प्रार्थना हूं कि देश इस स्थिति का दृढ़ता से सामना करे और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दे और कड़ी सजा भी दें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे मेरे बप्पा पर विश्वास है कि उनके आशीर्वाद और शक्ति से देश इस कठिन समय से गुजर जाएगा और पीएम मोदी के नेतृत्व में जिम्मेदार लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा।

कहां हुई आतंकी वारदात

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के पास ‘मिनी स्विटरलैंड’ मशहूर सुंदर पर्यटन स्थल पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा अटैक के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी भी हैं।

हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में घुसने के बाद होटलों के आसपास घूम-घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे और पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गसेलियो चलाना शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

भारत ने लिए कड़े फैसले

पहलगाम हमले के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की गई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 1960 की सिंधु जल संधि पर रोक लगाने, अटारी में एकीकृत जांच चौकी को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया। यह घोषणा की गई कि दक्षेस वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए ऐसे किसी भी वीजा को रद्द माना जाएगा।

इसे भी पढ़ें :- UP News: लखीमपुर खीरी दौरे पर जायेंगे सीएम योगी, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्‍त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *