जुब्बल-कोटखाई में महिलाएं तय करेंगी प्रत्याशी की जीत

हिमाचल प्रदेश। जुब्बल-कोटखाई के उपचुनाव में इस बार महिला मतदाता जीत-हार का अंतर तय करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस बार चुनाव में 35626 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। महिलाओं की तुलना में पुरुष मतदाताओं की संख्या 35166 है। चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाताओं के नए आंकड़ों में यह बात सामने आई है। प्रदेश में अब चार सीटों पर कुल 1534742 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासू ने बताया कि इनमें मंडी संसदीय क्षेत्र में 1286380 मतदाता हैं, जिनमें से 638756 महिलाएं और 647619 पुरुष मतदाता हैं। फतेहपुर में 85686 में से 43158 पुरुष व 42528 महिला, अर्की में 91884 मतदाताओं में 46483 पुरुष व 45401 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 15741 सेवा अहर्ता मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *