कानपुर आईआईटी के विशेषज्ञ करेंगे दिल्ली के वायु प्रदूषण के कारणों की पहचान
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अंदर ठंड बढ़ती ही वायु प्रदूषण का खतरा हर साल गंभीर हो जाता है, लेकिन सरकार इसका स्थायी निदान खोजने के लिए प्रयास कर रही है। दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर के साथ एक समझौता किया है, जिसके अनुसार अब आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ राजधानी के वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाएंगे। विभिन्न जगहों से सैंपल लेकर उसका एनालिसिस करते हुए विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि राजधानी की हवा में प्रदूषण का सटीक कारण क्या है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को बताया कि दिल्ली सरकार राजधानी के प्रदूषण की गहराई से जांच करा रही है। आने वाले समय में हमें पता चल सकेगा कि राजधानी में वायु प्रदूषण का बिल्कुल सटीक कारण क्या है। इन कारणों की पहचान हो जाने से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। इसके पहले दिल्ली सरकार ने अमेरिकी संस्था से सहयोग लेकर इसी तरह की एक रिपोर्ट प्राप्त की थी। नए स मझौते के अनुसार आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ प्रदूषण के कारणों की रियल टाइम जानकारी हासिल करेंगे। इसके अलावा साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक आधार पर इसका विश्लेषण किया जाएगा। प्रदूषण के कारणों की रियल टाइम जानकारी मिल जाने के बाद उन्हें रोकने के लिए एक्शन रिस्पांस टीम तुरंत काम करेगी और प्रदूषण को कंट्रोल में रखने के उपाय लागू कराएगी।