जानिए आधार कार्ड को पीएफ अकाउंट से कैसे करें लिंक…

नई दिल्ली। हमारे पास कई ऐसे दस्तावेज होते हैं, जो हमारे बेहद काम के होते हैं। मतलब अगर ये हमसे कहीं गुम हो जाएं, तो हमारे कई काम अटक सकते हैं। जैसे:- हमारा आधार कार्ड। आधार कार्ड हमारे कई काम आता है, हमारी पहचान के अलावा ये कई तरीकों से हमारे अन्य कामों में भी मदद करता है। जैसे- अपने पीएफ खाते को ही ले लीजिए। जी हां, क्योंकि सरकार ने आपके यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएन नंबर से आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य जो किया हुआ है। इसके लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई है और अगर आप इसे तब तक नहीं कराते हैं तो फिर आपको भविष्य में पीएफ से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने अब तक आधार को यूएन से लिंक नहीं कराया है, तो हम आपको इसका आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। ये रहा आसान प्रोसेस:- स्टेप 1:- इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है, और यहां पर अपने यूएन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी पोर्टल के माध्यम से आप आधार को यूएन से लिंक करा पाएंगे। स्टेप 2:- लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर कई सारे विकल्प नजर आएंगे, जो आपके पीएफ खाते के लिए हैं, आपको इसमें से Manage वाले विकल्प में जाकर KYC वाले विकल्प पर क्लिक करना है। स्टेप 3:- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपके सामने वो दस्तावेज नजर आएंगे, जिन्हें आप अपने पीएफ खाते से लिंक करवा सकते हैं। यहां आपको आधार चुनना है और अपना आधार कार्ड का नंबर यहां दर्ज करके सेव वाले बटन पर क्लिक कर देना है। स्‍टेप 4:- इसके बाद आपके आधार को यूआईडीएआई से वेरिफाई कर लिया जाएगा, और थोड़ी देर में या कुछ समय बाद आधार कार्ड के सामने वेरिफाई लिखा आ जाएगा, जिसका मतलब है कि आपका आधार सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *