रिलेशनशिप। किसी से प्यार करना, करना अच्छी बात है। शायद हर एक लड़की या लड़का यही चाहता है कि उसे जो प्यार करे, वह सिर्फ उसी को प्यार करे, उसी की बातें सुने, उसी की तारीफ करे। लेकिन, कई बार कुछ लोगों का स्वभाव अपने बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड के प्रति हद से ज्यादा पॉजेसिव होता है, जिसके कारण प्यार भरे रिश्ते का दी एंड हो जाता है। पॉजेसिव प्रेमी या प्रेमिका की आदतें कई बार इरिटेटिंग होती हैं। बार-बार फोन चेक करना, कहां हो, कब आओगी, किसके साथ हो, ऐसी ड्रेस क्यों पहनी आदि जैसे कई सवाल परेशानी का कारण बनने लगते हैं। कहीं आपका भी बॉयफ्रेंड आपको लेकर बहुत पॉजेसिव तो नहीं। आइए जानते हैं इन संकेतो के बारे में-
पॉजेसिव बॉयफ्रेंड के 6 संकेत:-
-आपका बॉयफ्रेंड आपको बेहद प्यार करता है, लेकिन हर चीज में टोकता भी रहता है, तो उसकी ये आदत सही नहीं है। यदि आपके लुक को लेकर टोकता है, उसे बदलना चाहता या बार-बार कहता है ये कैसी ड्रेस पहनी है, इसे चेंज कर लो तो समझ जाएं कि आपका बॉयफ्रेंड आपके फिजिकल अपीयरेंस को कंट्रोल करना या बदलना चाहता है। वो चाहता है कि आप उसके मन मुताबिक हर समय ड्रेस पहनें।
-आपका बॉयफ्रेंड आपको फोन करे और आपने फोन किसी कारण से रिसीव नहीं किया तो उस पर चिल्लाना शुरू कर देना। कई बार जब हम मीटिंग या ट्रैवल कर रहे होते हैं तो शोर-शराबे में फोन की रिंग सुनाई नहीं देती, जिससे बात नहीं हो पाती। पॉजेसिव बॉयफ्रेंड तानें मारते हुए कह सकता है कि तुम मेरा फोन नहीं रिसीव करती। तुम्हें मुझसे प्यार नहीं, तुम किसी और के साथ फोन पर गप्प कर रही थी आदि। आप व्यस्त हों फिर भी पॉजेसिव स्वभाव वाले लोग यही सोचेंगे कि वे दोस्तों के साथ मस्ती कर रही थी।
-जो हद से ज्यादा रिश्ते में पॉजेसिव होते हैं, वे कई बार आपकी प्राइवेसी में भी दखल देने लगते हैं। खतरनाक रूप से जो किसी के लिए पॉजेसिव होते हैं, वे सामने वाले पर कभी भी भरोसा नहीं करते। ऐसे लोग बार-बार फोन, पर्स, लैपटॉप, सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक करने की कोशिश करते रहेंगे। आप किनसे बात कर रही हैं, कहां जा रही हैं, व्हॉट्सऐप पर किसे मैसेज करती हैं, इन सभी चीजों पर नजरें गड़ाए रखते हैं। आपको एक पल के लिए भी अकेला जो ना छोड़े, ऐसे होते हैं पॉजेसिव बॉयफ्रेंड।
-पॉजेसिव बॉयफ्रेंड कहीं भी अपनी मर्जी से आने-जाने पर पाबंदी लगा देता है। आप जहां भी जाना चाहेंगी, वे साथ होगा। आप कब, कितनी बार, किस समय और किसके साथ बाहर जा सकती हैं, ये भी वही तय करेगा। ये सब आदतें एक दिन आपको अपने ही रिलेशन में घुटन महसूस कराने के लिए काफी हैं।
-टॉक्सिक या पॉजेसिव व्यक्ति आपके फैसलों को बार-बार गलत ठहराने की कोशिश करेगा। आप जब भी किसी मामले में अपना फैसला लेना चाहेंगी, वह कोशिश करेगा अपने विचारों और फैसलों को आप पर थोपने की। इससे आपको आजादी महसूस नहीं होगी, बल्कि आपके ऊपर मेंटल दबाव बढ़ जाएगा। आप इस रिश्ते में तो होंगी, लेकिन खुशी एक पल भी महसूस नहीं होगी।
-ऐसे लोग चाहते हैं कि आप अपना 24 घंटा उन्हें ही दें। उनके साथ ही रहें, उनकी ही सुनें, उनके अनुसार चलें, घूमे-फिरें, खाएं-पिएं, पहनें आदि। जो संभव नहीं है। इनसे भले आपको आज प्यार है, लेकिन इनका ये स्वभाव आपको कुछ ही दिन में इर्रिटेटिंग और स्ट्रेस बढ़ाने वाला हो सकता है। आगे चलकर ऐसे रिश्ते टूट जाते हैं। बेहतर है कि आप अभी ही सही फैसला ले लें कि आपको ऐसे इंसान के साथ रिश्ता रखना है या नहीं।