जानें मौसम का हाल…

नई दिल्ली। देश के ज्‍यादातर राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। केरल में भारी बारिश से जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। यूपी व उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी केरल, तमिलनाडु, यूपी, उत्तराखंड, मप्र समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। दिल्ली एनसीआर के भी कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम वर्षा हो सकती है।

केरल में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात:-

पिछले दो दिनों से केरल में लगातार भारी बारिश हो रही जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने आठ अगस्त तक आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं भूस्खलन के कारण कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं। पीड़ितों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है

केरल के चलक्कुडी, पम्मा, मनीमाला और अचनकोविल नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मुख्यमंत्री विजयन ने त्रिशूर और एर्नाकुलम जिले में नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी की है।

यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार:-

आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगस्त और सितंबर में उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा वर्षा होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *