कोविड के नए वैरियंट को लेकर हरियाणा और चंडीगढ़ में बढ़ी सतर्कता

हरियाणा। कोविड के नए वैरियंट ओमीक्रोन को लेकर हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमओ को कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। एनसीआर के जिलों में विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। विदेशों में सामने आए नए वैरियंट के बाद विभाग ने सीएमओ को सतर्कता बरतने की निर्देशिका जारी की है। विदेश से प्रदेश में आने वाले लोगों को पूरी स्क्रीनिंग के बाद ही घर भेजा जाएगा। सरकार किसी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से रोजाना 10 से 20 के बीच नए संक्रमितों की पहचान हो रही है। गुरुग्राम व पंचकूला में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन बढ़ाने को लेकर सख्ती बढ़ाने को कहा है। गुरुग्राम में कोरोना की दो लहरों के दौरान सबसे अधिक मामले सामने आए थे। इसलिए सरकार अतिरिक्त एहतियात बरत रही है। शनिवार को गुरुग्राम में 7, पंचकूला 2, भिवानी-फरीदाबाद में कोविड का एक-एक नया मामला सामने आया है। जबकि 10 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे। प्रदेश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी 136 है। 118 संदिग्धों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। शनिवार को प्रदेश में 21507 लोगों के नमूने एकत्रित किए गए। कोविड से अब तक प्रदेश में 10054 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड सकारात्मकता दर 5.71 प्रतिशत चल रही है। रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत है। चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के खतरे को देखते हुए सख्ती कर दी है। हाई रिस्क वाले आठ देशों से लौटे यात्रियों का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। यूटी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि कोविड टेस्ट के साथ यात्रियों को सात दिन के लिए क्वारंटीन भी किया जा रहा है। विदेश से आने यात्रियों की पहली रिपोर्ट अगर निगेटिव आती है तो स्वास्थ्य विभाग आठवें दिन दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट करेगा। हाई रिस्क वाले देशों में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे हैं, जहां से लौटने वाले यात्रियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। प्रशासन के अनुसार, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाद में भी नियमित रूप से ऐसे यात्रियों को मॉनिटर करती रहेंगी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से दूसरे देशों से लौटने वाले यात्रियों के लिए जारी दिशा-निर्देश के तहत ही प्रशासन की तरफ से ऐसा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *