जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्च स्तरीय बैठक में तत्काल प्रभाव से कोविड वार रूम को क्रियाशील बनाने और पंचायतों में बनाए गए कोविड केयर सेंटर को शुरू करने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ भाड़ को रोकने के निर्देश देते कहा कि कोरोना उपयुक्त व्यवहार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। दुबई से लौटने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को जम्मू में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के परिद़ृश्य और मामलो में तेजी से हो रही बढ़ोतरी पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कोविड वार रूम को क्रियाशील करने के निर्देश दिए।
सभी जिला प्रशासनों को स्वास्थ्य टीमों को पूरी सहायता उपलब्ध करवाने और टेस्टिंग क्षमता बढ़ाने को कहा। उन्होंने नोडल अधिकारियों को जरूरतमंद लोगों को कोविड किट व अन्य सहायता मुहैया कराने के लिए समन्वय बनाकर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कोविड हेल्पलाइन को प्रभावी तौर पर क्रियाशील करने को भी कहा है।
इस अवसर पर सलाहकार राजीव राय भटनागर, मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, गृह विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा, सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव शैलेंद्र कुमार, मंडलायुक्त डॉ. राघव लंगर, मंडलायुक्त कश्मीर पांडुरंग के पोले, स्वास्थ्य निदेशक के अलावा कोविड टास्क फोर्स, जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों ने उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया।