एलएसी पर रेंचो के बनाए सौर ऊर्जा घरों में रहेंगे सैन्य जांबाज
जम्मू-कश्मीर। आग लगने का खतरा, न बिजली गुल होने की संभावना। प्रदूषण का नाम नहीं। कार्बन का उत्सर्जन भी शून्य। पूर्वी लद्दाख में एलएसी से सटे चुशुल व अन्य अग्रिम इलाके में सेना को सौर ऊर्जा पर निर्भर अद्भुत रिहाइश मिल गई है। उच्च पर्वतीय लद्दाख के इन इलाकों में इन दिनों बाहर तापमान माइनस 20 डिग्री है, जबकि सौर ऊर्जा सदुपयोग से भीतर महज 15 डिग्री पारा रहता है। थ्री ईडियट फिल्म के रेंचो आमिर खान ने जिसका चरित्र निभाया था, उसके असली नायक सोनम वांगचुक के संस्थान ने सेना को यह शेल्टर तैयार कर सौंपे हैं। इन शेल्टर में सूरज की किरणों से मिलने वाली ऊष्मा को वापस बाहर जाने से रोक लिया जाता है। दिन का ताप रात भर भीतरी हिस्से को गरम रखने के लिए काम करता है।