लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में दोपहर बाद करीब आधा घंटा बादलों की गड़गड़ाहट के बीच झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। कई जिलों में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई। प्रदेश में 31 अक्तूबर तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। बुधवार को प्रदेश में दो नेशनल हाईवे सहित 21 सड़कों पर यातायात ठप रहा। 22 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद रहे। शिमला में पांच और कुफरी में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य आपदा प्रबंधन सेल के अनुसार बुधवार को नेशनल हाईवे तीन दारचा से सरचू और नेशनल हाईवे 505 ग्रांफू से लोसर के बीच यातायात बंद रहा। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे अधिक 19 और कुल्लू में दो सड़कें बंद रहीं। कुल्लू जिले में 15, लाहौल-स्पीति में पांच और हमीरपुर में दो बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। कुल्लू में 16 पक्के मकानों को नुकसान हुआ है। बुधवार सुबह तक अटल टनल रोहतांग के साथ पूरी घाटी में बर्फबारी होती रही। इससे पूरी लाहौल घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई। प्रशासन ने पर्यटकों से मौसम को भांपकर ही लाहौल आने की अपील की है।बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.8, बिलासपुर में 27.5, हमीरपुर में 26.0, कांगड़ा में 25.3, चंबा-नाहन में 24.4, भुंतर में 22.9, धर्मशाला में 21.4, शिमला में 18.7, केलांग में 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा। उधर, मंगलवार रात केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 1.7, कल्पा में 1.4, मनाली में 5.4, कुफरी में 7.3, डलहौजी में 7.5, शिमला में 8.5 और धर्मशाला में 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *