सैटेलाइट से उत्तराखंड में की जा रही है पोलिंग बूथों की मैपिंग

उत्तराखंड। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। इसके तहत प्रदेश में 635 नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। अब विभाग इनकी सैटेलाइट मैपिंग भी करा रहा है, जिससे आसानी से मतदाता अपने पोलिंग बूथ पर पहुच जाएं। प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी निर्वाचन विभाग ने तेज कर दी है। इसके तहत पोलिंग बूथों का निर्धारण किया गया, जिसमें प्रदेश में पोलिंग बूथों की संख्या 635 बढ़ गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथों की संख्या 11,024 थी, जो अब बढ़कर 11,648 पर पहुंच गई है। यानी प्रदेश में नए पोलिंग बूथों की संख्या में 635 का इजाफा हुआ है। जबकि 11 पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जिन्हें मर्ज कर दिया गया है। पहले एक केंद्र पर अधिकतम 1400 तक मतदाता पंजीकृत हो सकते थे, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने यह संख्या अब अधिकतम 1200 कर दी है। नए पोलिंग बूथों की पूरी जानकारी सभी राजनीतिक दलों को भेजा गया है। ऐसे जाने अपने बूथ को:- आयोग अब अपने सभी बूथों की जीआईएस मैपिंग कर चुका है। इस कारण कोई भी मतदाता आयोग के वोटर पोर्टल https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाकर अपने मतदाता क्रमांक, नाम जैसा विवरण देकर, अपने बूथ की लोकेशन प्राप्त कर सकता है। कहां कितने नए केंद्र:- उत्तरकाशी-03, चमोली-16, रुद्रप्रयाग-06, टिहरी-24, देहरादून-167, हरिद्वार-135, पौड़ी-38, पिथौरागढ़-13, बागेश्वर-06, अल्मोड़ा-35, चंपावत-13, नैनीताल-75, यूएसनगर-86

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *