भूमि मालिकों को पासबुक जारी करेगी जम्मू-कश्मीर सरकार

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में सरकार अब भूमि मालिकों को पासबुक जारी करेगी। इसमें राजस्व रिकॉर्ड के साथ संबंधित व्यक्ति की जमीन का पूरा ब्यौरा होगा। जमीन पासबुक में यह भी दर्ज होगा कि किस जमीन पर किसका कब्जा है। जमीन पासबुक के लिए 15 जनवरी, 2022 तक परीक्षण प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। आगामी 26 जनवरी को भूमि पासबुक मिलना शुरू हो जाएगी। शुरूआत जम्मू और श्रीनगर जिलों से होगी, 15 अगस्त तक सभी जिलों में पासबुक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को राजस्व विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने अधिकारियों को इस बारे निर्देश जारी किए। जम्मू और श्रीनगर जिलों में भूमि पासबुक जारी करने की प्रक्रिया को 31 मार्च 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि अन्य सभी जिलों के लिए 15 अगस्त 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है। बैठक में बताया गया कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के तहत राजस्व विभाग ने प्रदेश में 7,75,70,009 दस्तावेज, 58,754 नक्शे व 760 जमाबंदी स्कैन कर ली हैं। इस रिकॉर्ड को ‘अपनी जमीन अपनी निगरानी’ कार्यक्रम के तहत वेब पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। राजस्व विभाग अब वेबसाइट पर भूमि रिकॉर्ड, पंजीकरण और दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) सत्यापन का रिकॉर्ड उपलब्ध करवाएगा। सभी प्रक्रियाओं की समय सीमा की निगरानी के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में ई -ऑफिस मॉडल अपनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *