नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से सुझाए गए 68 नामों में से कुछ को जल्द ही हाईकोर्ट में जजों के रूप में नियुक्त किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि 68 नामों में से कुछ लोगों की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ये नियुक्तियां एक बार में न होकर अलग-अलग बैचों में होंगी। पहले बैच में नियुक्तियों के लिए सरकार की ओर से कितने नामों को मंजूरी दी गई है, इस पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। इस साल आठ अगस्त से एक सितंबर के बीच शीर्ष अदालत के कॉलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट में जजों की नियक्ति के लिए 100 से अधिक नामों की सूची तैयार की थी। इसमें 12 हाईकोर्ट में नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को 68 नाम भेजे थे।