Lenovo ने पहला प्रीमियम टैबलेट किया लॉन्च

टेक्नोलॉजी। स्मार्टफोन ब्रांड Lenovo ने 13 जनवरी को अपना पहला प्रीमियम टैबलेट Tab P11 5G लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। टैब में 256GB तक की स्टोरेज और 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 2K आईपीएस टचस्क्रीन और Dolby विजन सपोर्ट मिलता है।

कीमत:-

टैबलेट के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिंयट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। टैबलेट लेनोवो ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया पर स्टॉर्म ग्रे, मून व्हाइट और मॉडर्निस्ट टेल कलर में उपलब्ध है। लेनोवो टैबलेट पर एक साल की कैरी-इन वारंटी दे रही है।

स्पेसिफिकेशन:-

Lenovo Tab P11 5G में 11 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली आईपीएस एलसीडी स्क्रीन मिलती है, जो 400 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले के साथ लो-ब्लू-लाइट एमिशन के लिए टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड है। इसमें जेबीएल के चार-स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट करते हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G मोबाइल प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड Adreno 619 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है। Lenovo Tab P11 5G में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा और बैटरी:-

Lenovo Tab P11 5G के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कैमरे के साथ 2x जूम का सपोर्ट है। टैब के साथ 7,700 mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 10 वाट की चार्जिंग मिलती है। कंपनी का दावा है कि टैब को 100 फीसदी चार्जिंग में 12 घंटे तक चलाया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *