जम्मू कश्मीर। एलजी मनोज सिन्हा ने रविवार को ‘अवाम की आवाज’ रेडियो कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान एलजी सिन्हा ने प्रदेश के लोगों द्वारा भेजे गए जरूरी सुझावों और उनके उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बार बैक टू विलेज में क्रार्यक्रम में लोगों की भरपूर भागीदारी रही। इसमें 21 विभाग के 54 डिलिवर्स शामिल हुए। इस दौरान 96 हजार सेहत गोल्डन कार्ड जारी किए गए, जिससे 49 हजार 526 परिवारों को स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल का बैक टू विलेज ग्रामीण समुदाय को सशक्त बनाने और समग्र विकास के लिए साझेदारी को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब रहा। जन अभियान के तहत 5 हजार 914 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। अब जम्मू कश्मीर में किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़कर 12 लाख 84 हजार पहुंच गई है।
जनभागीदारी और ग्राम समृद्धि के दौरान 277 नई कोऑपरेटिव सोसाइटी पंजिकृत की गई है। साथ ही 31 हजार 578 कोऑपरेटिव मेंबर्स को ट्रेनिग दी गई है। ‘आपकी जमीन आपकी निगरानी पोर्टल’ को करीब 9 लाख लोगों ने देखा है। सात लाख से ज्यादा लेंड पासबुक बांटी गई है। इसके साथ ही स्कूल ड्राप आउट बच्चों को चिन्हित करके 40 हजार से ज्यादा बच्चों को फिर स्कूल में दाखिला कराया गया है।