एलजी मनोज सिन्हा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो को किया याद

जम्मू कश्मीर। पुलवामा आत्मघाती हमले की आज चौथी बरसी के मौके पर जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया। उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को वह श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मातृभूमि के लिए उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

पुलवामा आत्मघाती हमले की चौथी बरसी के मौके पर लेथपोरा में स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीआरपएफ जम्मू-कश्मीर के स्पेशल डीजी दलजीत सह चौधरी व अन्य अधिकारियों ने यहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान दलजीत चौधरी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को 40 बहादुर जवानों ने पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई थी। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज एकत्रित हुए हैं। वीरों का बलिदान हमें आतंक मुक्त देश बनाने के लिए प्रेरित करता है।  उनकी शहादत को सलाम है।

इस मौके पर एक रक्तदान शिविर के साथ विशेष हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। चार साल पहले हुए इस आतंकी हमले की पहली बरसी पर शहादत देने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में स्मारक स्थल का लेथपोरा में उद्घाटन किया गया था। यह स्मारक सीआरपीएफ की 185 बटालियन कैंप में स्थापित किया गया है, जहां जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटक से भरी कार को सुरक्षाबलों के काफिले से टकरा दिया था। स्मारक पर उन सभी 40 जवानों की तस्वीरों के साथ उनके नाम और सीआरपीएफ का ध्येय वाक्य सेवा और निष्ठा भी अंकित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *