Lok Sabha Election: देश में हो रहे 18वें लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम कुल सात चरणो में आयोजित किया गया है, जिसमें की अब तक पांच चरण के मतदान किए जा चुके है, वहीं छठे चरण की वोटिंग कल यानी 25 मई को की जाएगी. इस चरण में कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसके लिए कुल 900 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.
आपको बता दें कि 25 मई को होने वाले छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में प्रचार का शोरगुल गुरुवार शाम छह बजे थम गया. इस चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज रवाना होंगी.
किस राज्य के कितने सीटों पर होगी वोटिंग
25 मई को लोकसभा के छठें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 14, बिहार के 8, हरियाणा के 10, जम्मू एवं कश्मीर के 1, झारखंड के 4, दिल्ली के 7, ओडिशा के 6, और पश्चिम बंगाल के 8 में वोटिंग की जाएगी. बता दें कि इस दौरान सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं. हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं,
25 मई को किन-किन सीटों पर होगा मतदान?
उत्तर प्रदेश- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर.
बिहार- वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज.
हरियाणा- अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवाणी-महेंद्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद.
जम्मू कश्मीर– अनंतनाग-राजौरी .
झारखंड- गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर.
ओडिशा- संबलपुर, क्योंझार, ढेंकानाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर.
पश्चिम बंगाल- तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरूलिया, बांकुरा, बिशनुपर.
इसे भी पढ़े:-Lok Sabha Election : सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर भटका रास्ता, चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे थे बिहार