Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: आज, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है. सुबह 7बजे से शुरु हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है. ऐसे में दोपहर 1 बजे तक के मत प्रतिशत के आंकड़े सामने आये हैं, जिसके अनुसार त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. आइए जानते हैं एक बजे तक अन्य राज्यों में कितने प्रतिशत वोटिंग हुई है.
Lok Sabha Election 2024: सुबह 1 बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत
त्रिपुरा: 54.47
मणिपुर: 54.26%
छत्तीसगढ़: 53.09%
पश्चिम बंगाल: 47.29
असम: 46.31%
जम्मू-कश्मीर: 42.88%
राजस्थान: 40.39%
केरल: 39.26%
मध्य प्रदेश: 38.96%
कर्नाटक: 38.23%
उत्तर प्रदेश: 35.73%
बिहार: 33.80%
महाराष्ट्र: 31.77%
ये भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, EVM –VVPAT मिलान की सभी याचिकांए खारिज