स्पोर्ट्स। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है। स्नैच राउंड में उन्होंने 163 किग्रा भार उठाया था। क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 185 किग्रा भार उठाया। इस तरह उन्होंने मुकाबले में कुल 355 किग्रा भार उठाया।
लवप्रीत ने स्नैच में 157, 161 और 163 किलोग्राम जबकि क्लीन एंड जर्क में 185, 189 और 192 किलोग्राम भार उठाते हुए पहला स्थान हासिल किया। भारत को वेटलिफ्टिंग में नौवां पदक मिला है। और इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 14 हो गई है।
उन्होंने कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 109 किग्रा कैटेगरी में ही सिल्वर मेडल जीता था। यहां पर जीत हासिल कर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालिफाई किया था। पंजाब के अमृतसर से आने वाले लवप्रीत ने एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, जबकि वह कॉमनवेल्थ जूनियर चैम्पियन भी रह चुके हैं।
यह भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 14वां मेडल है। वहीं वेटलिफ्टिंग में 9वां पदक है। इसके अलावा भारत को जूडो में 2 मेडल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन बॉल्स में 1-1 मेडल मिले हैं। इस तरह भारत ने अब तक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वेटलिफ्टिंग में अपने-अपने भारवर्ग में मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने स्वर्ण, बिंदियारानी देवी, संकेत महादेव और विकास ठाकुर ने रजत और हरजिंदर कौर और गुरुराजा ने कांस्य पदक जीता।
भारत के पदक विजेता –
6 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम
5 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम
3 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह